Advertisement

Diesel Anudan Yojana – अब मिलेगा किसानों को सस्ते में डीजल और डीजल के लिए मिल रहे हैं 600 रूपये

Advertisement

Diesel Anudan Yojana Bihar- अब मिलेगा किसानों को सस्ते में डीजल और डीजल के लिए मिल रहे हैं 600 रूपये – Diesel Scheme in India – diesel anudan kya hai – sasta petrol diesel scheme – बिहार डीजल अनुदान योजना 2022 – डीजल अनुदान बिहार online – डीजल अनुदान बिहार सरकार – bihar diesel anudan yojana 2022 last date

जैसा कि आपको पता हैं कि हमारे भारत देश में किसानाें की संख्या ज्यादा हैं और हमारा देश एक कृषि प्रधान देश भी हैं। किसानों को खेत में काम करना होता हैं जिसमें उसे ट्रैक्टर की भी जरूरत होती हैं। किसी किसान के पास स्वयं का ट्रैक्टर होता हैं और कोई किसान अपनी जमीन की जुताई के लिए किराये पर ट्रैक्टर लाते हैं तो ऐसे में किसानों को ट्रैक्टर में डीजल डालने की भी जरूरत होती हैं। तो ऐसे में सरकार ने किसानों के लिए डीजल अनुदान योजना की शुरूआत की हैं जिसमें किसानों को सस्ती दरों पर डीजल दिया जाता हैं। तो प्यारे किसान भाइयों आपको इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा और इसके लिए पात्रता और आवेदन कैसे करना हैं पूरी बात करेगें इस आर्टिकल के माध्यम से लॉस्ट तक पढ़ते रहिए।

Advertisement

Bihar Diesel Anudan Yojana

बिहार सरकार ने किसानों के लिए डीजल अनुदान योजना को चालू किया हैं जैसा कि आपको पता हैं कि बिहार में गर्मियों के मौसम में किसानों को सूखे की मार झेलनी पड़ती हैं और इसी साल बिहार में लगभग 11 जिलों को सूखाग्रस्त भी घोषित किया गया था। इसी को मद्देनजर रखते हुये बिहार सरकार ने किसानों के हित के लिए डीजल अनुदान स्कीम को चालू किया हैं इस योजना के तहत जब भी किसान डीजल खरीदने जायेगा तो उसे उस डीजल की खरीद पर सब्सिड़ी दी जायेगी।

अब मिलेगा किसानों को सस्ते में डीजल

डीजल अनुदान योजना बिहार के लिए पात्रता क्या हैं?

जैसा कि आपको पता हैं कि सरकार द्वारा जिस भी योजना को चालू किया जाता हैं उसमें कुछ पात्रता और शर्ते भी रखी जाती हैं ताकि सही व्यक्ति तक लाभ पहुंच सके।

  • किसान बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • डीजल अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
  • जो किसान किसी दूसरे की जमीन पर यानि आधे-बांटे में खेती करते हैं उन्हें अपने वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक के द्वारा संयुक्त रूप से लैटर पैड देना होगा।
  • जब आप लेटर पर पर साइन करवाओं तो आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि जिसकी जमीन हैं उसे ही अनुदान का लाभ मिले।
  • डीजल अनुदान योजना बिहार का लाभ एक किसान को ज्यादा से ज्यादा 8 एकड़ जमीन की सिंचाई करने के लिए दिया जायेगा।
  • बिहार डीजल अनुदान योजना का लाभ सभी प्रकार के किसानों को दिया जायेगा।
  • अनुदान की राशि पंचायत क्षेत्र के किसानों के अतिरिक्त नगर निकाय क्षेत्र के किसानों को भी दिया जायेगा।
  • डीजल अनुदान योजना का लाभ कृषि विभाग के DBT Portal में ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही दिया जायेगा।

Benefits of Diesel Anudan Yojana Bihar/लाभ

  • जो किसान खरीफ की फसलों के लिए डीजल का उपयोग करता हैं उसे खरीदे गये डीजल पर 60 रूपये लीटर की दर से 600 रूपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जायेगा।
  • धान और जूट की खेती करने वाले किसानों को ज्यादा से ज्यादा 2 सिंचाई के लिए 1200 रूपये प्रति एकड़ डीजल अनुदान दिया जायेगा।
  • खड़ी फसल में धान, मक्का एवं अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं खुशबूदार पौधे की खेती करने वाले किसानों को अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 1800 रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से डीजल अनुदान दिया जायेगा।

बिहार डीजल अनुदान के लिए दस्तावेज कौनसे चाहिए

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • जमीन सम्बन्धित दस्तावेज
  • बैंक खाता पासबुक

डीजल अनुदान योजना पर सब्सिड़ी लेने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखे

  • इस योजना का लाभ परिवार के एक ही सदस्य को दिया जायेगा।
  • किसान को डीजल खरीदते समय पेट्रोल पम्प वाले से रसीद लेनी होगी।
  • रसीद पर खरीददार का नाम, साइन या अंगूठे का निशान होना चाहिए।
  • किसान को अपने बैंक खाते के डिटेल्स को भी जमा करवाना होगा ताकि सब्सिड़ी की राशि आपके खाते में आ सके।

बिहार डीजल अनुदान योजना का आवेदन कैसे करें/Diesel Anudan Yojana Bihar Apply Online

प्यारे किसान भाइयों अगर आप भी Bihar Diesel Anudan Yojana का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन आप स्वयं भी कर सकते हों या फिर आप अपने नजदीकी सायबर कैफे पर, जन सेवा केन्द्र, सीएससी केन्द्रों पर भी जाकर कर सकते हों। स्वयं आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार की कृषि विभाग की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। यहां आपको सबसे पहले पंजीकरण करण होगा और पंजीकरण करने के लिए आपको मेन्यू बार में ही पंजीकरण का ऑप्शन मिल जायेगा यहां से आपको पंजीकरण करे पर क्लिक करना हैं उसके बाद आपके सामने नई विन्डो ओपन होगी जिसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगें CSC, Sahaj, General User तो आपको General User पर क्लिक करना हैं।

Advertisement
Diesel Anudan Yojana Bihar

अब आपको Demography+OTP वाले ऑप्शन क्लिक करना हैं, और फिर आपको अपना आधार कार्ड का नम्बर डालना हैं और आधार में जो नाम लिखा हुआ हैं उसे डालकर Authenication पर क्लिक करना हैं। अब आपके आधार वाले मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा उस ओटीपी को डालकर सब्मिट कर दे। उसके बाद आपको एप्लीकेशन/रजिस्ट्रेशन नम्बर मिल जायेगा इससे आपको लॉगइन करना हैं। फिर आप डीजल अनुदान योजना बिहार के लिए आवेदन कर सकते हों।

नोट:- डीजल अनुदान के अलावा अन्य योजनओं का ऑनलाइन आवेदन सबुह 9 बजे से श्याम 6 बजे तक ही किया जा सकेगा।

DIESEL SUBSIDY Anudan Scheme KHARIF Payment Status

बिहार डीजल अनुदान योजना का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको मेन्यू बार में जाना हैं और वहां आपको आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिन्ट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसमें जाना हैं यहां आपको डीजल भुगतान की स्थिति पर क्लिक करना हैं अब आपके सामने नई विन्डो ओपन होगी जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नम्बर डालकर सर्च करना हैं आपका स्टेटस आ जायेगा।

Advertisement
Diesel Anudan Yojana Official SiteView here
अब बच्चों को मिलेगें पढ़ाई के लिए 1200 रूपये हर महिनेview here
किसानों को मिल रहे हैं 2 लाख रूपये जाने कैसे मिलेगा योजना का लाभview here
इस दिन बटेगें फ्री में मोबाइल फोनview here

Advertisement

Leave a Comment