Advertisement

e Shram Card Download Kaise Kare – ऐसे करें ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड़

Advertisement

e Shram Card Download Kaise Kare – ऐसे करें ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड़ – E Shram Card Download PDF in Hindi – E Shram Card Download by Mobile Number – e Shram Card Download by UAN Number – How to Download UAN Card Online – How Can I Download My UAN Card – ई श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें – ई श्रम कार्ड डाउनलोड करा – ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़ – मोबाइल से ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड

जैसा कि आपको पता हैं कि ई श्रम योजना को साल 2021 में शुरू किया गया था जिसके तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का ई श्रम योजना के तहत ई श्रम कार्ड बनाया गया था लेकिन बहुत से लोगों का e-shram Card खराब हो जाता हैं या फिर खो जाता हैं तो उसके लिए आप परेशान हो जाते हैं तो इसे वापस पाने के लिए आपको इसे डाउनलोड़ करना होता हैं। इसे आप ऑनलाइन डाउनलोड़ करना होगा और आप स्वयं ही अपने मोबाइल फोन से सिर्फ 1 मिनट में ही डाउनलोड़ कर पाओगें। ई श्रमिक कार्ड होने के बाद आपको UAN Number प्राप्त हो जायेगें और इस यूएन नम्बर से ही आपको आने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।

Advertisement

E Shram Card Download

दोस्तों सरकार ने स्पेशल मजदूर और गरीब वर्ग के लोगों के लिए एक चलाई हैं जिसका नाम हैं ई श्रमिक कार्ड योजना (E-Shram Card Yojana) इस योजना को देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा 26 अगस्त 2021 को शुरू किया गया था जिसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर/श्रमिक अपना श्रम कार्ड बनवा सकते हैं और जब आपका श्रम कार्ड बनकर तैयार हो जाता हैं तो उसके बाद आपको UAN Number दिया जाता हैं जिसके लिए आपको श्रम कार्ड को डाउनलोड़ करना होगा। इसके लिए सरकार ने ई श्रम पोर्टल को भी चालू किया हैं जिसके माध्यम से आप स्वयं ही बड़ी ही आसानी से अपना ई श्रम कार्ड बना सकते हों।

ई श्रमिक कार्ड (E-Shram Card) बनाने के बाद आपको इसके ऑनलाइन ही डाउनलोड़ करना होता हैं जिन लोगों ने अपना कार्ड डाउनलोड़ कर लिया हैं और किसी कारणवश वह खो गया हैं या फिर खराब हो गया हैं तो ऐसे लोग भी अपने कार्ड को वापस ला सकते हों। हम आपको एक सरल तरीका बता रहे हैं जिससे आप ऑनलाइन ई श्रम कार्ड डाउनलोड़ (e-Shram Card Download) कर सकते हों।

डाउनलोड़ ई श्रम कार्ड

ई श्रमिक कार्ड आपको ऑनलाइन के माध्यम से ही डाउनलोड़ करना होगा और कोई भी तरीका नहीं हैं। आप इसे स्वयं अपने मोबाइल या फिर कम्प्यूटर, लैपटॉप से डाउनलोड़ कर सकते हों। ई शरम कार्ड डाउनलोड़ करने के बाद आपको इसका प्रिन्ट आउट निकालना होगा और फिर इसे आप लेमीनेशन करवाकर अपने पास रख सकते हों। दोस्तों e-shram card Download करने के लिए आपके पास आधार कार्ड नम्बर होना जरूरी हैं और आपके आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर भी जुड़ा हुआ होना चाहिए क्योंकि आपको ओटीपी की जरूरत होगी।

Advertisement

e Shram Card Download by UAN Number

  • अपना E Shramik Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • साइट पर जाने के बाद आपके सामने ई श्रम पोर्टल (E Shram Portal) ओपन हो जायेगा।
e Shram Card Download Kaise Kare
  • होम पेज पर आपको Update का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • अब यहां आपको सबसे पहले अपना यूएन नम्बर डालना हैं (UAN Number पुराने कार्ड से लेना हैं)
  • उसके बाद जन्म तिथि डाले।
  • अब लॉस्ट में कैप्चा कोड़ डालकर Generate OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपके फोन पर ओटीपी आयेगा जिसे आपको डालकर सब्मिट कर देना हैं।
e Shram Card Download by Mobile Number

e Shram Card Download by Aadhar Card Number

दोस्तों अगर आपके पास UAN नम्बर नहीं हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं आप अपने आधार कार्ड के नम्बर से भी ई श्रम कार्ड को डाउनलोड़ कर सकते हों।

  • आधार कार्ड से ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड़ करने के लिए आपको उपर बताये गये तरीके से Update बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपसे यूएन नम्बर पूछा जायेगा।
  • लेकिन आपको इसमें कुछ नहीं डालना हैं आपको मेन्यू बार में जाना हैं और वहां से Already Registered पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन आयेगें Update Profile और Download UAN Card तो आपको Update Profile पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • जिसमें आपको अपना आधार कार्ड का नम्बर डालना हैं।
  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड़ डालना हैं और Submit OTP पर क्लिक करना हैं।
  • ओटीपी डालने के बाद सब्मिट कर देना हैं।
e Shram Card Download by Aadhar Card Number

मोबाइल से ई श्रमिक/श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड़ करें

अब आप श्रम पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगें।

  • यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देगें Update Profile and Download UAN Card.
  • आपको डाउनलोड़ यूएएन कार्ड पर क्लिक करना हैं।
  • अब यूएएन कार्ड की पीडीएफ फाइल डाउनलोड़ हो जायेगी।
मोबाइल से ई श्रमिक/श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड़ करें
  • अब जो PDF File डाउनलोड़ हुई उसे ओपन करना हैं।
  • अब आपका ई श्रमिक कार्ड आपके सामने आ जायेगा।

इसे आप किसी दुकान पर जाकर प्रिन्ट निकलवा कर लेमीनेशन करवा सकते हों। तो इस प्रकार आप ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड़ कर सकते हों। ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग की साइट पर जायें।

Advertisement
E Shram Card Official Portalhttps://eshram.gov.in
गर्भवती महिलाओं को मिलेगें 6000 रूपयेview here
अब मिलेगी 12000 रूपये पेंशन हर महिनेview here

Advertisement

Leave a Comment