Advertisement

किसानों को मिल रहे हैं 2 लाख रूपये जाने कैसे मिलेगा योजना का लाभ

Advertisement

किसानों को मिल रहे हैं 2 लाख रूपये जाने कैसे मिलेगा योजना का लाभ – Rajasthan kisan Yojana – किसानों को मिली बड़ी राहत – किसानों के लिए नई योजना

प्यारे किसान भाइयों राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों के लिए एक योजना चलाई हुई हैं जिसके तहत किसानों को 2 लाख रूपये तक का मुहावजा दिया जा रहा हैं। जी हां दोस्तों इस योजना का नाम हैं राजीव गॉंधी कृषक सहायता योजना राजस्थान (Rajeev Gandhi Krishak Sahayata Yojana Rajasthan) इस स्कीम के तहत जब किसान खेत में काम रहा हों अगर तब उसके साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होती हैं तो सरकार द्वारा मुहावजा दिया जाता हैं जो कि 2 लाख रूपये तक हो सकता हैं। तो आइये जानते हैं इस स्कीम का लाभ कैसे मिलेगा और इसके लिए क्या पात्रता रखी गई हैं।

Advertisement

किसानों को मिल रहे हैं 2 लाख रूपये

राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए राजीव गांधी कृषक सहायता योजना को चालू किया हैं जिसके तहत किसानों को दो लाख रूपये तक की सहायता राशि दी जाती हैं। किसान जब खेत में काम कर रहा होता हैं तब अगर उसके साथ कोई अनहोनी हो जाती हैं तो सरकार द्वारा उस किसान को मुआवजा दिया जाता हैं।

किसानों को मिल रहे हैं 2 लाख रूपये
  • अंग-भंग होने पर जैसे रीड की हडडी टूटने पर, सिर पर चोट लगने से कोमा में जाने, दोनों हाथ या दोनों पैर, दोनों ऑंख अथवा कोई एक अंग कटकर अलग हो जाता हैं तो 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती हैं।
  • किसी एक अंग में विकलांगता होने पर 25000 रूपये।
  • एक अंगुली कटने पर 5000 रूपये।
  • दो अंगुली कटने पर 10000 रूपये।
  • चार अंगुली कटने पर 20000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं।

लाभ लेने के लिए पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता किसान होना चाहिए।
  • किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।

राजीव गॉंधी कृषक सहायता योजना के लिए दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नम्बर

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

प्यारे किसान भाइयों अगर आप भी राजीव गॉंधी कृषक साथी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सबसे पहले आपको राज किसान साथी पोर्टल पर जाना हैं। इस पोर्टल पर आपको ऑनलाइन आवेदन करने का ऑप्शन मिल जायेगा यहां से आप आवेदन भर सकते हों।

अब तक इतने किसानों को मिल चुका हैं लाभ

इस योजना के तहत अभी तक लगभग 10 हजार से ज्यादा किसानों को लाभ मिल चुका हैं। योजना के तहत सरकार द्वारा लगभग 4 सालों में 10 हजार 237 किसानों को मंडी समितियों के जरिये 151 करोड़ 92 लाख 3 हजार का भुगतान किया गया हैं। जिनमें से दिसंबर 2018 से मार्च 2019 तक 989 किसानों को 1381.98 लाख् रूपये का और वर्ष 2019-20 में 2 हजार 981 किसानों को 4303.50 लाख रूपेय और वर्ष 2020-21 में 2 हजार 275 किसानों को 3457.10 लाख रूपये का लाभ मिल चुका हैं, साल 2021-22 में 2 हजार 806 किसानों को 4227.10 लाख रूपये का एवं 2022-23 में सितम्बर महिने तक 1186 किसानों को 1822.35 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मिल चुकी हैं।

Advertisement
Official Websitehttps://rajkisan.rajasthan.gov.in/
Free Smart Phone YojanaView here
Home Pagehttps://myschemes.org/

Advertisement

Leave a Comment