PM आवास योजना हेल्पलाइन नंबर: आवास योजना गरीब लोगों के लिए चलाई गई योजना हैं। इस योजना के उन लोगों को मकान आवंटित किये जाते है जिनके पास घर नहीं होते है या जो लोग कच्चे घर और झुग्गी बनाकर रहते हैं। इस योजना का पुराना नाम इन्दिरा आवास योजना था जिसको बाद में बदल कर प्रधानमंत्री आवास योजना रख दिया गया। जिसकी शुरूआत माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा की गई थी। इस योजना का एक ही लक्ष्य है सभी लोगों तक पक्के मकान पहुंचाना। हमारे देश में बहुत से लोग ऐसे है जो आज भी फुटपात या कच्चे घरों में रहते हैं। उनके पास पैसा नहीं होता मकान बनाने के लिए।
Kisan Yojana KYC – अगर आप किसान हैं तो जरूर देखें – PM Kisan Breaking News
PM आवास योजना हेल्पलाइन Number
पीएम आवास योजना दो प्रकार की होती हैं। पहली तो प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना दूसरी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना। सरकार दोनों योजनाओं का लाभ भी अलग-अलग देती हैं। शहरी आवास योजना में 2.67 लाख रू और ग्रामीण आवास योजना में 1.20 लाख रू दिये जाते हैं। यह रू सब्सिड़ी के रूप में दिये जाते हैं। जिससे आप अपना मकान बना सकते हैं। आवास योजना का लाभ लेने के लिए आपको फार्म आवेदन करना भरना होता हैं। यह आवेदन आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भर सकते हों। फार्म भरने के बाद आपका सर्वे किया जाता है उसके बाद एक लिस्ट जारी की जाती हैं। अगर आपका नाम लिस्ट में पाया जाता हैं तो सरकार द्वारा आपको लाभ दे दिया जाता हैं। इस लाभ से आप अपने लिए मकान बना सकते हों।

Awas Yojana Helpline Number – Toll Free Number – Contact Number
हेल्पलाइन नम्बर या आवास योजना के कॉन्टेक्ट नम्बर पर आप फोन करके पूरी जानकारी आसानी से ले सकते हों। हमने आपको नीचे नम्बर दिये हुये हैं। यह नम्बर साइट से लिये हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन नंबर
PMAYG Technical Helpline Number
Toll Free Number – 1800-11-6446
Toll Free Number: 1800-11-8111
Mail – support-pmayg@gov.in, helpdesk-pfms@gov.in
राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर
ग्रामीण – 1800-11-6446
NHB (एनएचबी, शहरी) – 1800-11-3377, 1800-11-3388
HUDCO – 180011-6163
राज्य स्तरीए टोल फ्री नम्बर – 18003456527
ई-मेल – pmaymis-mhupa@gov.in, grievance-pmay@gov.in
Address: निदेशक (एचएफए-V),
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय,
कमरा सं. 118, जी विंग, एन बी ओ बिल्डिंग
निर्माण भवन,
नई दिल्ली – 110011
यह प्रधानमंत्री आवास योजना की साइट से लिये गये नम्बर आप भी PMAY की साइट पर contact us में जाकर पूरी नम्बर देख सकते हों।