Advertisement

UP Matra Bhumi Yojana | उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन व पात्रता

Advertisement

UP Matra Bhumi Yojana | उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन व पात्रता

जैसा कि आप सभी जानते है कि उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा हमेशा से राज्‍य के विकास के लिए कई प्रकार की योजनाए चलाई जाती रही है। ऐसे में हाल में उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री द्वारा एक ओर नई योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है जिसका नाम है उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना। सरकार द्वारा शुरू की जा रही इस अनूठी योजना का फायदा यह होगा कि अब राज्‍य में रहने वाले आम लोग भी सरकार द्वारा चलाए जाने वाले विकास कार्यो मे अपना खुद का योगदान दे सकेगे। UP Matra Bhumi Yojana क्‍या है, योजना काे लॉन्‍च करने के उद्देश्‍य, लाभ, पात्रता एवं आवेदन की प्रक्रिया जैसी सभी तमाम जानकारीयो के लिए आपसे निवेदन है कि लेख को पूरा पढ़े।

Advertisement

What is UP Matra Bhumi Yojana

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी के द्वारा 15 सितम्‍बर 2021 को वर्चुअल मीटिंग के माध्‍यम से उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना का शुभारंभ करने की घोषणा की गई। इस योजना को मुख्‍य रूप से गांवों में होने वाले अवस्‍थापना विकास से जुड़े विभिन्‍न कार्यो के लिए शुरू किया जा रहा है। योजना के तहत गांवो में होने वाले विकास कार्यो में अब हर व्‍यक्ति को अपनी प्रत्‍यक्ष हिस्‍सेदारी देने का अवसर प्राप्‍त होगा। इस योजना में परियोजना पर होने वाले खर्चे का 50% सहयाेग व्‍यक्ति द्वारा किया जाएगा एवं शेष 50% राज्‍य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

UP Matra Bhumi Yojana Objectives

राज्‍य सरकार का इस योजना को आरंभ करने का मुख्‍य उद्देश्‍य नागरिकों को सरकार के विकास कार्यो में सहयोग का अवसर प्रदान करना है। मातृभूमि योजना के तहत अब प्रदेश के नागरिक सीधे सरकार के साथ मिलकर विकास कार्यो में अपना योगदान दे सकेगे। इस योजना के तहत व्‍यक्ति को विकास कार्य की लागत का 50 फीसदी खर्च देना होगा तथा शेष 50 फीसदी का वहन राज्‍य सरकार द्वारा स्‍वयं किया जाएगा। Up Matrubhumi Yojana के तहत व्‍यक्ति जिस परियोजना के लिए धन देगा, बदले में उस परियोजना का नामकरण वह अपने अथवा अपने परिवारजनों के नाम पर रख सकेगा। राज्‍य सरकार की इस योजना से ग्रामीण अर्थव्‍वस्‍था एवं बुनियादी ढ़ाचा मजबूत होगा।

उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना विवरण

योजना का नामउत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना
सबंधित विभागग्राम्‍य विकास और पचायंती राज विभाग
किसके द्वारा घोषणामुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍नाथ जी
घोषणा की तारीख15 सितम्‍बर 2021
किस राज्‍य में शुरूउत्तरप्रदेश
योजना का उद्देश्‍य आम नागरिको के सहयोग से गांवो का बुनियादी विकास करना
योजना के लाभार्थी उत्तरप्रदेश के नागरिक
अधिकारीक वेबसाइटअभी नही https://up.gov.in/en
UP Matra Bhumi Yojana Apply Online

उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना के तहत विकास सबंधी परियोजनाए

इस योजना के तहत आम निम्‍नलिखित ग्रामीण विकास परियोजना के लिए सहयोग किया जा सकता है जो कि इस प्रकार है-

Advertisement
  • स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र
  • पुस्‍तकालय
  • आगंनबाड़ी
  • व्‍यायामशाला
  • पशु नस्‍ल सुधार केन्‍द्र
  • ओपन जिम
  • फायर सर्विस स्‍टेशन
  • स्‍मार्ट विलेज के लिए सीसीटीवी
  • अत्‍येष्टि स्‍थलों का विकास
  • सोलर लाईट
  • सीवरेज
  • स्‍टेडियम

Uttar Pradesh Matra Bhumi Yojana Benefits & Features

  • इस योजना को आरंभ करने की घोषणा राज्‍य के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ याेगी जी द्वारा की गई है।
  • यह योजना सरकार के विकास कार्यो में आमजन को प्रत्‍यक्ष रूप से भागीदार बनाने के लिए आरंभ की गई है।
  • मातृभूमि योजना के तहत प्रदेश का हर व्‍यक्ति ग्रामीण विकास परियोजनाओं हेतु अपना सहयोग दे सकता है।
  • विकास कार्यो में सहयोग हेतु नागरिक को परियोजना की कुल लागत का 50 फीसदी हिस्‍सा देना होगा। बाकी का 50 फीसदी राज्‍य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • इस योजना का फायदा यह होगा नागरिक जिस परियोजना के तहत अपना योगदान देगा उसका नाम वह अपनी इच्‍छानुसार स्‍वयं अथवा अपने परिजनों के नाम पर रख सकेगा।
  • उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना के माध्‍यम से गांवो में स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों, आगंनबाड़ी, पुस्‍तकालय, स्‍टेडियम, पशु नस्‍ल सुधार केन्‍द्र इत्‍यादि विकास कार्यो को पूरा किया जाएगा।
  • राज्‍य के मुख्‍यमंत्री द्वारा इस योजना की औपचारिक शुरूआत करने के लिए ग्राम्‍य विकास एवं पचांयती राज विभाग को दिशा निर्देश दिए गए है।

Matra Bhumi Yojana Uttar Pradesh Eligibility Criteria

राज्‍य सरकार द्वारा शुरू की जा रही इस अनूठी योजना के तहत प्रदेश का काेई भी नागरिक अपना सहयोग दे सकता है। इसके लिए सबंधित व्‍यक्ति को परियोजना की लागत का 50 फीसदी स्‍वंय वहन करना होगा। बाकी का 50 फीसदी सरकार की ओर से देय होगा।

मातृभूमि योजना के दस्‍तावेज

इस योजना के तहत आवेदन करने के क्‍या-क्‍या दस्‍तावेज चाहिए होगे अभी सरकार द्वारा स्‍पष्‍ट नही किया गया है। जैसे ही कोई नई जानकारी आएगी तो आपको इस लेख में मिल जाएगी।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • वैध मोबाइल नबंर

UP Matra Bhumi Yojana Online Application Form

राज्‍य के जो भी नागरिक सरकार द्वारा सचांलित विकास परियोजनाओं में अपना सहयोग देकर भागीदार बनना चाहते है उन्‍हे अभी उत्तरप्रदेश मातृभ‍ूमि योजना में आवेदन हेतु थोड़ा इन्‍तजार करना पड़ेगा। क्‍योकि अभी मुख्‍यमंत्री द्वारा याेजना की घोषणा की गई है। जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना को औपचारिक तरीके से लॉन्‍च किया जाता है या फिर इस योजना के अन्‍तर्गत कोई अपडेट आएगा तो उसकी जानकारी आपको इस लेख के माध्‍यम से प्रदान करा दी जाएगी।

Advertisement

Uttar Pradesh Matra Bhumi Yojana FAQs.

Q. उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना क्‍या है?
Ans. यह एक अनूठी योजना है जिसके तहत राज्‍य का कोई भी व्‍यक्ति सरकार द्वारा गावों में सचांलित विकास कार्यो में अपना सहयोग दे सकता है।

Q. मातृभूमि योजना को किस राज्‍य सरकार ने शुरू किया है?
Ans. उत्तर प्रदेश सरकार

Q. यूपी मातृभूमि योजना कब शुरू की गई?
Ans. 15 सितम्‍बर 2021

Q. उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना के तहत आम नागरिक को कितना फीसदी खर्च देना होगा?
Ans. 50 फीसदी

Q. मातृभूमि योजना उत्तरप्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट क्‍या है?
Ans. अभी लॉन्‍च नही।

Q. मातृभूमि योजना हेल्‍पलाइन नबंर क्‍या है?
Ans. अभी नही।

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment